
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र में घटित दो चोरियों का खुलासा करते हुए पिलखुवा पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से आठ हजार रुपये नगदी, सोने चांदी के आभूषण और कागजातों को बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कुछ माह पूर्व अज्ञात चोरों ने दो मकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार की सुबह पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जाकर देखा तो तीनों चोरी करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने घेरा बंदी कर मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी फुरकान, समीर और शाहिल को पुलिस हिरासत में लिया और पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आठ हजार रुपये, दो बिछुआ, तीन अंगूठी और महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व दो मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।



