
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पशुओं से भरी एक पिकअप को पकड़कर 29 पशुओं को मुक्त कराया। और इस दौरान कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर शनिवार की सुबह हापुड़ की ओर से आ रही एक पिकअप को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हाईवे स्थित एक मेडिकल हॉस्पिटल के समीप रोक लिया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पिकअप में 29 पशु सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया और पिकअप को अपने कब्जे में लेकर तीन लोगो को हिरासत में लिया। वही पुलिस ने पिकअप में भरे पशुओं की देखभाल हेतु पशुओं को आसपास के ग्रामीणों को सौंप दिया और बीमार पशुओं का उपचार कराया।

संगठन के महामंत्री पंकज गिरी ने बताया कि किसी भी हाल में पशुओं पर अत्यचार नही बर्दाश्त किया जाएगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पिकअप से भरे पशुओं को मुक्त करा दिया गया है। पशुओं की देखभाल के लिए उन्हें ग्रामीणों को सौंप दिया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।



