
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एक दिन पूर्व फोन लूटकर फरार होने वाले दो आरोपियों को बुधवार के दिन पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से फोन, तमंचा, चाकू और बाइक बरामद हुई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी काशीनाथ धौलाना रोड स्थित एक फार्म हाउस में गार्ड की नौकरी करता है। मंगलवार की शाम को फार्म हाउस के गेट के बाहर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने फोन छीना और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि बदमाश गाजियाबाद भागने की फिराक में है। पुलिस ने धौलाना रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दी। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर कोतवाली आ गई। पकड़े गए आरोपी कोतवाली नगर के मोहल्ला राशिद कालोनी निवासी दानिश और मोहल्ला मोती कालोनी निवासी नावेद है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि धौलाना रोड से फार्म हाउस के बाहर से फोन लूट कर भागे थे।
