पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को जमीयत उलमा पिलखुवा ने पुलिस से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।


जमीयत उलमा के मौलाना तस्लीम अहमद काशमी ने बताया कि जमीअत उलमा को सोशल मीडिया के माध्यम पता चला है कि यति नरसिंह आनंद और जिला बदर अपराधी अनु चौधरी द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक भाषण देने और टिप्पणियों का उपयोग करके अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया गया है। जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह लोग प्रदेश में जातिवाद करना चाहते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और मुकदमा दर्ज करके सलाखों के पीछे भेजा जाए। ये लोग क्षेत्र में अशांति फैलाने का काम कर रहे है। उन्होंने तत्काल रूप से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।


इस मौके पर मौलाना गारिशुल हक़ जनरल सेकेट्री जमीयत उलमा पिलखुवा, अब्दुल्ला रहीमी, कारी मुशाहीदुलइस्लाम, हाजी आबिद, अदनान एडवोकेट के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/gm3q