गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)

गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में अब पीड़ितों को उनके घर पर एफआईआर की कॉपी मिलेगी और क्षेत्र में अवैध धंधे चलने पर थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि हर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी संबंधित व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाई जाए।

इनके खिलाफ होगी कार्यवाही

इसके अलावा सट्टा, जुआ, अवैध शराब, भू-माफिया गतिविधियों व अवैध कब्जे की सूचना पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगजनों व गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी सुनेंगे जनता की फरियाद

सभी थाना प्रभारी रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। किसी भी पुलिसकर्मी के रिश्वत लेने की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

इसके अलावा एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, बीट प्रणाली को मजबूत करने, चरित्र सत्यापन आदि को गंभीरता से लेने पर विशेष जोर दिया गया है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ir8k