हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी नाजरीन की गला दबाकर की थी हत्या।

कार्यवाही-

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 224/2025 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बन्धित हत्यारोपी पति राशिद निवासी मोहल्ला रफिकनगर थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ को ईदगाह मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/k3li