
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांव परतापुर में क्षेत्रिय विधायक धर्मेश तोमर द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया।

विधायक ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत लोगो के हित में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में हम सभी को मिल जुलकर सहयोग करना चाहिए।

भाजपा नेता पवन त्यागी ने बताया कि कैंप में जीएस अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर्स डॉ0 अंकित, डॉ0 पल्लवी, डॉ0 हेरत जोशी के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। इस दौरान 385 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।
