फ़ॉक्सलेन न्यूज़।  लोगो की फितरत होती है कि वो हमेशा शिकायत करता रहता है। उनके पास क्या है इस चीज के लिए भगवान का धन्यवाद करने के बजाय उनके पास क्या नहीं है, वो उसके लिए दिन रात शिकायत करते रहता है। वह यह सोचकर-सोचकर परेशान होते रहता है कि मेरे पास यह चीज कब तक आएगी। लेकिन बहुत संभव है कि जो जिंदगी वो फिलहाल जी रहे हैं, वो भी किसी और के लिए सपना हो।

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर भावुक होना लाजमी है। ऐसे दौर में जब लोग ऐसी में सुकून महसूस नहीं करते हैं, एक परिवार ने घर में पंखा आने का जश्न मनाया। घर में पहली बार सीलिंग फैन आया तो पूरे परिवार ने खुशियां मनाईं। उनके चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/39oz