सिम्भावली। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सिम्भावली मिल हरौड़ा मोड़ निवासी आसिफ सैफी अपनी मेहनत के पैसे मांगने गया तो दबंगों ने धारदार हथियारों लाठी डंडों से उसे जख्मी कर मार डाला।
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों को नही पकड़ सकी जिसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने भारी तादाद में एकत्रित होकर आरोपियों को पकड़े जाने की मांग व सख्त कार्यवाही को लेकर मृतक की बोडी के साथ घंटों कोतवाली की घेराबंदी की। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


भारतीय सैफी समाज संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद सैफी ने बताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम लखनऊ भी जाने को तैयार है। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि दो दिन तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसएसपी कार्यलय में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीएम एवं सीओ ने वायदा किया कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी इस आश्वासन पर आसिफ का जनाजा उठवाया गया।


सैफी समाज के रईसुद्दीन सैफी मुतवल्ली निजामुद्दीन , इरशाद सैफी, आसिफ अली, यूनुस सैफी, इकराम, महराज, अनिल कुमार, नरेश कुमार, मेहरबान, जमाल, मुबारिक, मोहम्मद नदीम सैफी, रोयल मोहम्मद, यूनुस पत्रकार, राजुद्दीन गादरे, सईद अहमद, शमीम, अय्यूब, महराज सैफी, यूसुफ सैफी, रियाजउद्दीन, मोबीन, यूसुफ सैफी, शमशाद, इकबाल, नदीम, मुस्ताक, रमेश, इरफान, मोहम्मद राशिद, नवीन कुमार आदि सैकड़ो की तादाद में लोगों का जमावड़ा रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/hk36