पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मंगलवार को एसडीएम धौलाना ने उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए नगर के रेलवे रोड स्थित मारवाड़ और सर्वोदय इंटर कॉलेज के अलावा दहपा पुलिया के पास स्थित चंड़ी विद्यालय कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। जिनका मंगलवार को उपजिलाधिकारी धौलाना लवी त्रिपाठी ने निरीक्षण किया और सेंटर के शौचायल, पेयजल, कक्ष, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य की जांच पड़ताल की। एसडीएम ने परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समरजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी। चंडी और सर्वोदय इंटर कॉलेज की प्रत्येक पाली में 384 – 384 और मारवाड़ इंटर कॉलेज की दोनों पाली में 432 – 432 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5mct