
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) चार नकाबपोशों ने चचेरे भाई व आंतरिक परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों पर कैंची व डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर है। जबकि, दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला राणा पट्टी के रहने वाले चचेरे भाई प्रिंस पुत्र पूरन व सोनू पुत्र भगत आरआर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र है। इस समय उनकी आंतरिक परीक्षाएं चल रही है। सोमवार को लगभग तीन बजे जब वह परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे तो, पुराने बिजली घर के समीप पहुंचते ही चार नकाबपोशों ने कैची व डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमलावर ने कैंची के वार प्रिंस के सीने पर किए है।

जबकि सोनू की डंडों से पिटाई कर दी। मौके पर लोगों को एकत्र होता देख चारों हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


