पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) क्षेत्र के ग्राम परतापुर के दर्जनों ग्रामीण विधायक धर्मेश तोमर के आवास पर पंहुचे और उनसे गाँव के हालातों को बयान करते हुए गांव के तालाब में मिट्टी खनन और ग्राम प्रधान पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। विधायक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्व प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि गांव में प्रधान ने तालाब का निर्माण कराया है। तालाब को गहराई देने के लिए 40 फीट गहरा खोदा गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने तालाब की मिट्टी को बेच दिया है।

वहीं तालाब की 600 गज जमीन पर मिट्टी का भराव कराकर ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जा कर लिया है। विधायक से मौके की जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि तहसील की टीम ने मौके पर पहुचंकर मामले की जांच कर रही है।
इस अवसर पर राजू कश्यप, किशन पाल, देवीराम, इंतजार अली, जनक कुमार, राजू, सियानंद, प्रकाश, कृपाल सिंह, राजकुमार तोमर आदि मौजूद रहें।
