पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हुई। वायरल वीडियो में पानी की एक टंकी पर कुछ युवक स्टंटबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि  पुलिस मामले की जानकारी होने से इंकार कर रही है लेकिन दावा बजी कर रही है कि वीडियो की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

sunsilk

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी की गई तो कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परतापुर में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए बनी पानी की टंकी का मामला बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर जोखिम भरी स्टंटबाजी कर रहे है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने बताया कि युवकों के पानी की टंकी पर चढ़कर स्टंटबाजी करने के वीडियो का मामला संज्ञान में नहीं है। वायरल वीडियो की जांच कराकर दोषी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pdnz