पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर लोगों में बेहद गुस्सा है। अपने गुस्सा इजहार करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कोई पुतला जलाकर इस हमले का विरोध कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहा है। सभी का उद्देश्य सिर्फ एक ही है कि सरकार इस हमले का मुहतोड़ जवाब दे। 

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ व वस्त्र व्यापारी संघ पिलखुवा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पावरलूम वस्त्र उत्पादक एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से अपील की है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जनपद हापुड़ क्षेत्रांगत पिलखुवा का बाजार शनिवार को बंद रहेगा। 

वस्त्र व्यापारी संघ पिलखुवा के अध्यक्ष सचिन सिंघल ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला कर 26 लोगो की निर्मम हत्या की घटना दिल को दहला देने वाली है उसके विरोध में पिलखुवा के समस्त व्यापारी बंधु शनिवार को नगर के सभी प्रतिष्ठान व कारखाने व बाजार पूर्णतः से बंद रहेंगे। संगठनों ने आम लोगों व व्यापारी वर्ग के लोगों से इस बंद के एलान को सफल बनाने और शांतिपूर्ण तरीके से अपने विरोध को दर्ज कराने की अपील की है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qko7