
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व की तैयारियां जोरो पर चल रही है। वही दूसरी ओर भगवान शिव के भक्त नंगे पांव में छाले होने के बाद भी बमबम भोले की जयकार लगाते हुए अपने-अपने क्षेत्र के शिवालियों की और जा रहे है। परिश्रम की इस कठिन डगर पर उनका उत्साह देखने लायक है।

भगवान शिव की अनुभूति आंखों में समाए गंगाजल लेकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के लिए अपने गंतव्य की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। सड़कों से लेकर मैदान तक जगह-जगह उनकी सेवा के लिए शिविर श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए हैं जहां उनकी सेवा की जा रही है शिविरों में अपनी थकान दूर कर शिव भक्त आगे की ओर बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हाईवे समेत आवगमन से जुड़े रास्तो के चप्पे चप्पे पर भारी तादाद में पुलिस तैनात होने के साथ साथ जनपद के आला अधिकारी लगातार व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। नेशनल हाईवे पर कई दिनों से भारी वाहनों का आवगमन भी रोका जा रहा है। कोतवाली पिलखुवा प्रभारी प्रभाकर केंतुरा के नेतृत्व में क्षेत्र मे पुलिस द्वारा अपनी पहली नजर रखी जा रही है।
