
फ़ॉक्सलेंन न्यूज़। पिलखुवा में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के अवसर पर सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम को नमन करने हेतू एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा धौलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेश तोमर के नेतृत्व में नगर के सर्वोदय इन्टर कॉलिज से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य रास्तों से होते हुए नगर के बस अड्डा पर सम्पन्न हुई।

तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद अनुल गर्ग यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में नगरवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बुजर्ग ,नोजवान व बच्चों ने बड़ी उत्साह के साथ भारत माता की जय व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये।

तिरंगा यात्रा के दौरान नगर के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर एवं जलपान की व्यवस्था कर लोगो ने अपनी सहभागिता की।

इस मौके पर भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत ही सुरक्षित हाथों में है जिसके कारण भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित हुई हैं और आपरेशन सिंदूर के द्वारा आतंकिस्तान बन चुके पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत माता का मस्तक ऊंचा किया है। क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से अभूतपूर्व पराक्रम का परिचय देते हुए सिर्फ 23 मिनट में पाकिस्तान को घुटनो पर लाकर खड़ा कर दिया और इस सफल ऑपरेशन के माध्यम से पहलगाम की आतंकी घटना में अपने प्राण गवाँ चुके लोगों के परिजनों को भी सांत्वना प्रदान की है। क्षेत्रीय विद्यायक द्वारा इस ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों को को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश लोमर, लज्जा रानी गर्ग, पवन त्यागी, मण्डल अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, विशाल कौशिक, सभासद वरुण शर्मा, सुनील गर्ग, भोलेराम वर्मा, राकेश तोमर, निरपेक्ष रावत, प्रदीप सोम, अजय पुंडीर, महेश अग्रवाल, दिनेश पंसारी, डा. विपिन, अजीत चौधरी, ललित मोदी, राजेन्द्र राठी, रिंकू टांक, अजय, अंकित गोयल, विजय खंडेलवाल, इकराम सभासद, निर्मल कोरी सभासद, सोनू कोरी सभासद, नगेन्द्र तोमर, यशपाल सिंह, सचिन पुडीर, शिवकुमार सभासद, संजय मित्तल, राकेश तोमर, देवेन्द्र, जी.एस. राणा, विकास, हाजी कलुवा, डा. मुकेश शर्मा, प्रदीप तोमर, राजा दिवान, प्रेमपाल शिशौदिया, महेश त्यागी, सुधीर त्यागी, नरेन्द्र शिशोदिया, पवन, दिनेश, धीरेन्द्र चौहान, मनीष, गिरीश प्रधान, उदित प्रताप सिंह, अशोक गर्ग सहित हजारों लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
