पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस में एमबीबीएस पाठ्यकम बैच-2024 में प्रवेशित नये छात्र छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जे रामाचन्द्रन द्वारा की गई। समारोह में संस्था की उपाध्यक्षा रम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉक्टर आरके सहगल एवं चिकित्सा अधीक्षक आरएल साहू एवं संस्थान के समस्त विभाग प्रमुख, व्याख्यातागण, फैक्लटी मैम्बर, अधिकारीगण व कर्मचारीगण, छात्र, छात्राऐं एवं उनके परिजन उपस्थित रहें।

sunsilk

 समारोह में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जे रामाचन्द्रन ने संस्थान के छात्रों को चिकित्सा शिक्षा की महत्वता एंव जन-स्वास्थ सेवा में चिकित्सकों के योगदान के बारे में चर्चा की। संस्थान के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य द्वारा नये छात्रों का हार्दिक स्वागत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/zohq