पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग व सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग द्वारा ग्राम मुकीमपुर के प्राइमरी स्कूल में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या आर० मनोहरी एवं उप प्रधानाचार्या ऊषा रानी उपस्थित रहे।

वही प्राथमिक विद्यालय में सफाई के साथ-साथ छात्रों के लिए हाथ धोने की प्रकिया को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में सभी ने प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एबीवीएमयू द्वारा दी गई प्रतिज्ञा भी ली। आयोजित कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल की छात्रा कु० रीता को उपहार भी दिया गया। अंत में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्वचछता के लाभों एवं स्वास्थ्य सम्बंधी जानाकरी दी और बताया कि हमे अपने आप को व आस पास के वतावरण को किस प्रकार स्वच्छ रखना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने छात्र व छात्राओं को स्वचछता के प्रति जागरूकता की सराहना की तथा सरस्वती अस्पताल द्वारा किये गये स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की प्रंशसा भी की।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/rzme