
हरियाणा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका कस्बे में आज से तब्लीगी जमात का तीन दिवसीय विशाल इस्लामिक जलसा शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 15 लाख लोग शामिल होने की आशंका जताई का रही है। जलसे की तैयारियां पिछले चार महीनों से चल रही थीं और अब आयोजन स्थल पूरी तरह तैयार है।

जलसे के लिए 21 एकड़ में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है, जबकि 100 एकड़ जमीन पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 20-20 एकड़ की चार दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो। आयोजन स्थल के पास वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, सिर्फ पैदल आवाजाही की अनुमति है।
