हापुड़। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज)

निष्ठा ग्रुप के तत्वावधान सरस्वती इनक्लेव में एक ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। संस्थान के चेयरमैन कौशल किशोर गोयल ने कहा कि रक्त देने से शरीर पर कोई हानि नहीं होती है। व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शीतल त्यागी ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

sunsilk

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।डायरेक्टर मीनाक्षी गोयल ने कहा कि उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

इस मौके पर कौशल किशोर गोयल, अभिषेक मलिक, प्रशांत कुमार हुडा, अंकित सिंघल, शीतल त्यागी , महक अग्रवाल, लक्ष्य सक्सैना, मोहित, सुमित, कणिका, विवेक शर्मा , गौरव जैन , अरविन्द यादव, राज कुमार, अखिलेश, दीपक शर्मा

रमेश, सुनील कुमार ,लक्ष्य जिंदल आदि मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/bf02