पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र धौलाना पर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का निर्वाचन चुनाव किया गया।

sunsilk

चुनाव निर्वाचन अधिकारी व बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि निर्वाचन में ब्लाक के 438 शिक्षको ने भाग लिया। अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिसोदिया व मंत्री पद पर दिनेश कुमार ने नामांकन किया। उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि किसी भी शिक्षक का किसी भी कीमत पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर शीशपाल पाल सिंह शिशौदिया, नरेंद्र पंवार,सतेंद्र शिशौदिया, हातिम अली, राजकुमार सिंह, मोहम्मद असलम, हसरत अली, गतिशील, नाज़िम,दीपक सिसोदिया, मनोज कुमार , रीना चौहान, चंचल शिशौदिया, अनिता सत्या,संगीता पाठक आदि शिक्षकों ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर व मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/cq6y