पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) तहसील धौलाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा कुल 139 मरीजों के नेत्रों की जाँच की गई। 

sunsilk

संस्था की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि आंखों में रोशनी न हो तो जीवन अधूरा हो जाता है। आंखें हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक व महत्वपूर्ण अंग हैं। इसकी नियमित देखभाल करना बेहद जरूरी हैं क्योंकि नेत्रों के बिना जीवन बहुत कठिन हो जाता हैं। आमजन की इसी समस्या को देखते हुए संस्था द्वारा सितंबर माह से लेकर मार्च तक प्रत्येक माह की 14 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे मरीज़ों के नेत्रों की जाँच की जाती हैं। जिसमें मोतियाबिंद की पहचान कर उनका ब्लड प्रेशर व शुगर की जाँच की जाती हैं। जाँच में सही पाये जाने पर उनका निःशुल्क ऑपरेशन आई लॉयन्स हॉस्पिटल में कराया जाता हैं। तथा मरीज़ों को एक सप्ताह की दवाईयाँ भी निःशुल्क दी जाती हैं।

संस्था के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना ने बताया कि शिविर से पहले आसपास के गाँवों में संस्था की टीम द्वारा प्रचार किया जाता हैं। उसके पश्चात शिविर में आये मरीजों की जाँच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाईयाँ दी जाती हैं। परियोजना समन्वयक सुमित कुमार ने बताया कि इस शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कुल 91 मरीजों को चिन्हित किया गया है। तथा सभी को आई लाइंस हॉस्पिटल गाजियाबाद ऑपरेशन हेतु भेजा गया। इस शिविर में गाँव फगौता, देहरा, धौलाना, ऊंचा अमीपुर, हसनपुर, सिकन्द्राबाद, नन्दपुर, शिवाया व पिलखुवा के मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर परियोजना समन्वयक  ग्रामीण विकास संजीव भारद्वाज, शालू राघव, रेखा, अनुराग सिंह, मालती व चवल सिंह का सहयोग रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/6orf