गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)- गाजियाबाद के नए बस अड्डे पर अब यात्रियों को सड़क पार करने की मशक्कत से राहत मिलने वाली है। यहां नमो भारत स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाया जा रहा है, जिसमें खासतौर पर ट्रैवेलेटर (चलती सीढ़ियां) लगाई जाएंगी। इसका मकसद है यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवाजाही देना। जिससे वे ट्रैफिक में फंसे बिना मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकें।

यह सुविधा दिसंबर 2025 तक यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी। गाजियाबाद का नया बस अड्डा पहले ही भारी भीड़ और तेज यातायात का केंद्र है। ऐसे में सड़क पार करना यहां हमेशा एक जोखिम भरा काम रहा है। खासकर वे यात्री जो नमो भारत ट्रेन से मेट्रो स्टेशन तक जाना चाहते हैं, उन्हें बीच में सड़क पार करनी पड़ती है। अब ये समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

अब तक यात्रियों को शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए खतरनाक रूप से भीड़भाड़ वाली सड़कें पार करनी पड़ती थीं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के तहत यह एफओबी बनाया जा रहा है जो नमो भारत स्टेशन और मेट्रो को सीधे जोड़ेगा। इससे यात्रियों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी। बल्कि सड़क हादसों की संभावना भी कम हो जाएगी।

इस ब्रिज की सबसे खास बात यह होगी कि यह करीब 300 मीटर लंबा और 6.5 मीटर चौड़ा होगा। इसमें लगाए जाएंगे ट्रैवेलेटर्स, जो यात्रियों को बिना अधिक चलाए मेट्रो स्टेशन तक ले जाएंगे। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे जो अब तक कठिनाई महसूस करते थे। उन्हें बेहद राहत मिलेगी।

पहले से ही नमो भारत ट्रेन की रेड लाइन से शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर कनेक्टिविटी उपलब्ध है। अब इस एफओबी के जुड़ने से यह कनेक्शन पहले से ज्यादा मजबूत और सुविधाजनक हो जाएगा। इसके अलावा आने वाले समय में ब्लू लाइन और पिंक लाइन से भी जुड़ाव होगा, जिससे तीनों शहरों – दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा – के यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/9nn2