पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
कोतवाली क्षेत्र के टेक्सटाइल सेंटर में स्थित नकली दवा बनाने की फैक्टरी पर गुरुवार की देर शाम केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) दिल्ली एवं गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद कर संचालक अजय शर्मा को गिरफ्तार करने के साथ फैक्टरी को सील किया है।


केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के औषधि महानियंत्रक डा. राजीव सिंह रघुवंसी और प्रदेश हैड डा. हेमंत चौधरी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर शाम टीम टेक्सटाइल सेंटर स्थित रूस्तम फैक्टरी पर छापामारी की। टीम ने सबसे पहले फैक्टरी का मुख्य गेट बंद कर संचालक अजय शर्मा को हिरासत में लिया और बमराद दवाओं की जांच की। नकली पाए जाने पर दवाओं, मशीनें और फैक्टरी को सील करने की कार्रवाई की गई। टीम के अनुसार संचालक के पास दवाएं बनाने का लाइसैंस तक भी नहीं है। टीम में प्रमोद कुमार, राकेश शर्मा समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/3lnc