
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर में प्रवेश होने के लिए तीन मुख्य रास्ते है। तथा गालियां भी छोटी छोटी है और नगर के बाजार की सड़कें तो चौड़ी है लेकिन अतिक्रमण कारियों द्वारा सड़को पर अतिक्रमण फैल हुआ है। इन सबके बावजूद नगर में हो रही भारी वाहनों की एंट्री व चार पहिया वाहनों से बाजार में लोगो को जाम की समस्या से जूझने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

नगरवासियों का आगे कहना है कि नगर में दिन के समय भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगनी चाहिए। ताकि लोगो को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।
जाम से जूझ रहे दो पहिया वाहनों के स्वामियों ने बताया कि नगर के बाजार में क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से लोग खरीदारी करने के लिए आते है।

दिन में नगर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश से समय समय पर जाम की स्थिति बन जाती है। अगर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाए और सड़कों पर फैल रहे अतिक्रमण पर नकेल कस दी जाए तो लोगो को जाम से मुक्ति मिल सकती है लेकिन अतिक्रमणकारियों पर अधिकारी मेहरबान है और लोगो की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है।


