
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) प्रत्येक रविवार कक भांति इस रविवार को भी एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल की शाखा द्वारा 29वी मां अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन रविवार को नगर के बस स्टैंड पर किया गया। तो वही राहगीरों ने भरपेट भोजन किया। आज के विजेता प्रदीप गोयल रहे।


इस दौरान राजीव तोमर, नवनीत गोयल, धर्मेंद्र मित्तल, प्रदीप गोयल, सौरभ कंसल ,शिव कुमार गर्ग, अशोक कुमार ,विनोद सैनी, सुशील डबॉस, संजय बलिदानी, राहुल मेडिकल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।


