
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी पीने गई नाबालिग दिव्यांग किशोरी को अगवा कर मौत के घाट उतारने की धमकी से डरा धमकाकर तीन युवकों ने गैंगरेप किया था परंतु अगले ही दिन कैंसर पीडित मां की मौत होने से परिजन दाह संस्कार आदि कार्य करने में लग गए थे।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव के युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है, जिसमें उल्लेख किया है कि वह कैंसर से पीडित चल रही अपनी पत्नी का इलाज कराने गया हुआ था। इसी दौरान 17 जुलाई की रात में करीब दस बजे उसकी सोलह वर्षीय नाबालिग दिव्यांग बेटी घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप परपानी पीने गई थी।

जहां गांव का ही राहुल अपने एक दोस्तो के साथ मिलकर उसकी बेटी के मुंह को हाथ से बंद कर उसे अगवा कर अपने नए घर की छत पर ले गया। दोनों आरोपियों ने मौत के घाट उतारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर अपने एक साथी को बुलाकर उससे भी बलात्कार करवाया। ग्रामीण का कहना है कि गैंग रेप होने के बाद पीड़ित बेटी किसी तरह वहां से
अपनी जान बचाकर बदहाल हालत में घर पहुंची और उसने रोते हुए अपनी बुआ को अपनी आप बीती सुनाई। बहन द्वारा फोन से मिली सूचना के बाद वह अगले दिन कैंसर पीड़ित पत्नी को लेकर घर पहुंचा और उसके देहांत के बाद उसके दाह संस्कार में लग गया जिसकी वजह से वह शिकायत करने के लिए थाने नही पहुँच सका।
थाना प्रभारी अरविंद चौधरी का कहना है कि संबंधित घटनाक्रम के विषय में तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर पीडित किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश कराई जा रही है, आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।