पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) घास मंडी तिराहे पर आय दिन हो रहे गंदे पानी के जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका द्वारा सोमवार को नाला निर्माणाधीन का कार्य शुरू कर दिया है जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि पिछले 20 दिन पूर्व यह कार्य प्रारंभ शुरू कर दिया गया था लेकिन, किसी कारणवश कार्य को रोक दिया गया। कार्य अधूरा होने के चलते राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए दोबारा से नगर पालिका द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस नाला निर्माण होने से मोहल्ला अशोकनगर, सब्जी मंडी क्षेत्र सहित आसपास रहने वाले लोगो के साथ साथ राहगीरों को राहत मिलनी तो तय है तो वही लोगो को कई गलियों में हो रहे जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/im15