
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने झंडा रोहण किया और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में तेजी से बदलाव को देखते हुए देश के हर नागरिक के अंदर देश प्रेम का होना बहुत जरुरी है। हम आज के दिन उन सभी महान क्रांतिकारियों को नमन करते हैं जिनकी वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हम सभी के अंदर देशभक्ति की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट योगेश कुमार, सेकंड अफसर सत्येंद्र सिंह सहरावत ,पूर्व एनसीसी अधिकारी सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, महेश चंद्रा, प्रेमपाल सिंह, धीर सिंह एवं समस्त कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।
