पिलखुआ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज)
नगर के मुंशी नगर धोबी घाट में रहने वाले मुस्लिम समाज द्वारा ध्वजारोहण कर 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वार्ड सभासद सुनीता सिरोही व चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर भानु सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर तिरंगा फहराया व राष्ट्रगान किया।


वही सभासद सुनीता सिरोही ने कार्यक्रम में उपस्थित छोटे छोटे बच्चों को देश के वीर सपूतों की गाथा सुनाई। सब इंस्पेक्टर भानु सिंह ने बच्चों को शिक्षा पाने के लिए प्ररित किया और बड़े होकर देश के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन करने के लिए बच्चों में ऊर्जा भरी। वही अतिथियों को भारत माता का चित्र ससम्मान के रूप में भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत मे बच्चों व उपस्थित लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।


इस मौके पर समाज सेवी ईशाक, याकूब,बाबू,कासिफ,आमिर,फकीरा, शाहिद, निसार, अध्यापक मौहम्मद अख़लाक़ अहमद ,मेहराज, कादिर कस्सार, शाहजफ़र, सोनू, बाबा, साहेबे आलम ,सोनू राणा, इंतजार , राजपाल, चायवाले, अनवार अली, चौधरी डेयरी वाले, जाहिद, इमरान, टमाटर, दानिश सैफी, राजू कस्सार, आशू, डॉ0 आसिफ, तहसीन, आदि सैकड़ो व छोटे छोटे बच्चे उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/06s2