
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना पुलिस द्वारा ग्राम कंदौली के मुनिराज हत्याकांड के मामले में मृतक के आरोपित पुत्र की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। बेटा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है हालांकि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम को क्षेत्र के गांव कंदौली में बेटे और बहू ने जमीनी विवाद के दौरान हुई मारपीट में पिता की हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। वहीं घटना के बाद से ही मृतक का पुत्र कपिल त्यागी मौके से फरार हो गया था जबकि, उसकी पत्नी प्रिया त्यागी को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था।

मृतक की बेटी ज्योति ने बताया था कि उसके पिता ने भाई की पांच बीघा जमीन हम तीनों बहनों के नाम कर दी थी। जिसके कारण भाई और भाभी इस बात से खुश नहीं थे। रोजाना संपत्ति को लेकर पिता से विवाद करते रहते थे। सीओ ने बताया कि आरोपित प्रिया को डूहरी कट से गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवई की जा रही है। वही फरार आरोपी कपिल त्यागी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
