पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र से सटे गांव मुकीमपुर स्थित आर्य समाज हितार्थ वेद मंदिर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा में भगवान का प्रसंग सुना।

sunsilk

आचार्य विरेंद्र ने कहा कि इस सारे जगत को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसका रचियता पालन कर्ता करने वाला प्रमात्मा है। उन्होंने कहा कि हमें ओम नाम का स्मरण करना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अखिलानंद सरस्वती, जगपाल सिंह, गौरव शर्मा, अशोक, बलवीर, विनोद, गंगाराम, सुजित आदि मौजूद रहें।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/brcn