पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यलय पंहुची। और बोली कि साहब मुझे मेरे जेठ से बचाओ, मेरे साथ दो बार कर चुका है अश्लील हरकत का प्रयास। साथ ही पीड़िता ने अपनी जान व माल की सुरक्षा हेतु प्रशासन से गुहार लगाई है।


जानकारी के मुताबिक
दूसरे जनपद में तैनात एक हेड कांस्टेबल की पत्नी गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यलय पंहुची और पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वह घर पर अकेली रहती है। जेठ दिल्ली में रहता है और वही नौकरी करता है। जिसके कारण वह शनिवार को ही घर आता है। सात सितंबर को वह घर आया और बिना अनुमति के जबरन घर में घुस गया।

पीड़िता को अकेला देख जेठ उससे अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर वह मौके से चला गया। 15 सितंबर को वह दोबारा से घर में जबरन घुस आया और जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर वह पीड़िता को धमकी दी कि जो वह चाहता है वह अवश्य करेगा नहीं तो, जान से मार देगा जिससे पीड़िता बुरी तरह से भयभीत हो गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/gpas