उत्तर प्रदेश। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) मौसम का मिजाज बदल गया है। साइक्लोनिक सरकुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई संभागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बीच से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। नोएडा, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और बलिया जैसे जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना हैं।

गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही रविवार से तापमान में फिर से इजाफा देखा जाएगा।

इसके अलावा तापमान बढ़ने से गर्मी का असर शुरू होगा। आज कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया हैं।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ghqb