पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) मोनाड विश्वविद्यालय में मोनाड आईआईसी सेल व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन एंड कैरियर ऑपरच्यूनिटीज सेशन ऑन सप्लाई चेन मैनेजमेंट आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर उद्योग प्रमाणन और कैरियर के अवसर नामक थीम पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई।

sunsilk

कार्यक्रम की शुरूआत में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति डॉ० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति रोहित शर्मा एवं मुख्य वक्ता कंसल्टेंट सीआईआई-आईएल डॉ० स्मृति अस्थाना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ० स्मृति अस्थाना ने कहा कि आज के समय में वालमार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी कंपनियां अगर कामयाब हैं, तो इसमें सप्लाई चेन मैनेजमेंट की काफी अहम भूमिका है। इलेक्ट्रानिक्स इंडस्ट्री में तो सप्लाई चेन किसी नर्वस सिस्टम की तरह काम करता है। इन दिनों ई-कामर्स के क्षेत्र में जो बूम आया हुआ है, उसमें भी सप्लाई चेन मैनेजर्स की अच्छी डिमांड है। इसलिए जो युवा खुद को बड़े बजट, जटिल ट्रांजैक्शन और मल्टीपल सप्लायर्स के साथ निगोशिएट करने में सक्षम समझते हैं, तो वह इस सुनहरे मौके का फायदा उठा सकते हैं।

 उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार द्वारा मुख्य वक्ता को पौधा एवं विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड बिजनेस स्टडीज की संकायाध्यक्ष डॉ० शिल्पी सिंह ने कहा कि आज व्यवसाय करने का तरीका बदल चुका है तथा सप्लाई चेन मैनेजर्स को डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, स्ट्रेटेजी, इंफार्मेशन, इनवेंट्री मैनेजमेंट से लेकर कैश फ्लो तक का काम देखना होता है।

सेमिनार में प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अरूण जादोन, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिपांशु अग्रवाल, डॉ० रियाज मोहम्मद, डॉ० सारिका अग्रवाल, नितीश एवं ममता रानी आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डायरेक्टर रिसर्च डॉ० पंकज कुमार सिंह एवं अन्य विभागों के शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्रायें भी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5eik