पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
मोनाड विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पिलखुवा सीएचसी के 100 क्षय रोगियों को मासिक पुष्टाहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 एनके सिंह, कुलपति डॉ0 मोहम्मद जावेद, कुलसचिव कर्नल डॉ0 डीपी सिंह, उपकुलपति योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ0 जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।

कार्यक्रम में कुलपति डॉ0 मोहम्मद जावेद ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पहले भी निक्षय मित्र योजना में बढ़-चढ़कर भाग लिया है और यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की परम्परा में एक ओर गौरवान्वित करने वाला क्षण है। कुलसचिव कर्नल डॉ. डीपी सिंह ने कहा कि टी.बी. के रोगियों को दवाओं के साथ पुष्ट आहार देना जरूरी होता है, केवल सूर्य की रोशनी व दवाओं से रोगी निरोग नहीं होता है, इसलिए मोनाड विश्वविद्यालय की ओर से इस पोषाहार वितरित समारोह का आयोजन किया गया है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/8w6y