पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
मोनाड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी के तत्वाधान में “टचिंग लिव्स वाइल टचिंग द मून इण्डियाज स्पेस सागा” नामक थीम पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति डॉ० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतीमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान और अन्वेषण के प्रति जुनून जगाना था, जिससे उनमें ब्रह्मांड की गहरी समझ विकसित हो सके। इस समारोह में चंद्रयान-3 पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अंतरिक्ष अन्वेषण के लाभ और हानि शीर्षक पर निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के 150 से अधिक छात्रों ने सक्रिय भागीदारी ली। दरअसल साल 2023 में 23 अगस्त के ही दिन चंद्रमा पर विक्रम लैंडर ने कदम रखा था।

भारतीय अंतरिक्ष मिशन का यह बेहद खास पड़ाव था, क्योंकि लैंडर विक्रम में चंद्रमा के जिस दक्षिणी हिस्से में सॉफ्ट लैंडिंग की थी वहां किसी ने भी इससे पहले लैंडिंग नहीं की थी। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए यह मील का पत्थर साबित होने वाला प्रोजेक्ट साबित हुआ था।


कार्यक्रम में संयोजक के रूप में डॉ० विशाल वशिष्ठ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग संकाय के शिक्षकों डॉ० मोहित गुप्ता, चेतन्य गुप्ता, विवेक त्यागी, पवन शर्मा, अमित कुमार, नेहा शर्मा, राघवेन्द्र सिंह आदि के साथ अन्य विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qnvv