पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
मोनाड विश्वविद्यालय में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान के उद्घाटन भाषण से हुई तथा उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ फार्मेसी में हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


इस मौके पर उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों में फार्मासिस्टों के योगदान की सराहना करने और उन्हें उजागर करने के लिए हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। डॉ० गरिमा गुप्ता ने कहा कि हम उन निस्वार्थ व्यक्तियों के आभारी हैं जिन्होंने रक्तदान किया। उनका योगदान न केवल इस महत्वपूर्ण संसाधन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करता है बल्कि हमारे समुदाय के भीतर करुणा और एकजुटता का उदाहरण भी है। दान
किए गए रक्त की प्रत्येक इकाई में कई लोगों की जान बचाने की क्षमता होती है, इसलिये इसे महादान भी कहा जाता है।

रक्तदान शिविर में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों और छात्रों सहित लगभग 216 व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम को 54 संकाय सदस्यों और छात्रों की उदारता से और भी
विशिष्ट बनाया गया, जिन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कार्यक्रम में हरेन्द्र, निरपेक्ष सिंह तोमर, कंचन माथुर, आकांक्षा चौहान, अमित कुमार, अनिल कुमार, भानू प्रताप सिंह, शिप्रा, विनित कुमार, रितु वर्मा, आशीष कुमार, अंकित चौधरी एवं मंशा आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/osnu