
विद्यार्थी भविष्य की रीढ़ हैं और उन्हें स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में विशेष भूमिका निभानी होगी: डॉ0 एनके सिंह
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
मोनाड विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्लांट फोर मदर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल इस कार्यक्रम के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून, 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए प्लांट फोर मदर अभियान के इस पहल के महत्व को दोहराना है, जो माताओं को श्रद्धांजलि के रूप में पेड़ लगाने और देशभर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का आह्वान करता है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पौधे और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

जिसमें उच्च शिक्षण संस्थान इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो० एनके सिंह, कुलपति प्रो० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने विद्यार्थियों से “प्लांट फोर मदर” अभियान के तहत वृक्षारोपण की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया और पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण के लाभों पर भी प्रकाश डाला।

डॉ0 एनके सिंह ने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थी भविष्य की रीढ़ हैं और उन्हें स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में विशेष भूमिका निभानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ० प्रताप सिंह, डॉ० सोमा दास, विकास त्यागी, संतोष कुमार, राजीव कुमार, डॉ० गणेश शंकर एवं प्रीति तोमर आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।
