पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)

मोनाड विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग के विद्यार्थियों ने मेडिकल कोबोटिक सेंटर एमसीसी, आईआईआईटीडी, नई दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया।

sunsilk

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० एम जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने शैक्षणिक भ्रमण हेतु लगभग बयालीस छात्र एवं छात्राओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिजियोथेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ० शादुल हसन ने विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से शैक्षिक भ्रमण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करना और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उपचार विधियों से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण का भरपूर लाभ उठाया और इसे अपने शैक्षिक जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। इस शैक्षिक भ्रमण में फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० शादुल हसन एवं अशरफ ने मार्गदर्शन किया। तथा इसके अलावा विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी के साथ अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/i1jp