पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं फैशन डिजाइन विभाग द्वारा हस्तिनापुर, मेरठ का एक शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डी०पी० सिंह, उपकुलपति प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति  रोहित शर्मा ने शैक्षणिक भ्रमण हेतु लगभग चालीस छात्र एवं छात्राओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

sunsilk

स्कूल ऑफ एजुकेशन के संकायाध्यक्ष डॉ० महीम कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से शैक्षिक भ्रमण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें भ्रमण के दौरान हस्तिनापुर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों के लिए वास्तुकला की सराहना करने और चित्रकला तथा विरासत की संपत्तियों को कैद करने में शामिल बारीकियों को सीखने के लिए यह भ्रमण महत्वपूर्ण रहा।

सभी विद्यार्थी कलात्मक गुण एकत्रित करके बहुत खुश हुए। फैशन डिजाइन विभाग के विभागाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को ऐतिहासिक जगहों का महत्व बताया। इस अवसर पर वि०वि० के कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद ने बताया कि छात्रों द्वारा महाभारत कालीन तथा जैन धर्म की तीर्थ नगरी हस्तिनापुर का भ्रमण किया जायेगा जिससे वे पौराणिक इतिहास के बारे जानेंगे।

विद्यार्थियों ने जंबूद्वीप पहुंचकर जैन धर्म के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जंबूद्वीप परिसर में सुमेरू पर्वत, ध्यान मंदिर, तीन लोक की रचना आदि मंदिरों के दर्शन किए और नौका विहार, ट्रेन व झूलों का लुत्फ उठाया। इस शैक्षिक भ्रमण में एजुकेशन विभाग के शिक्षक डॉ० पवन कुमार शर्मा, डॉ० पंकज सिंह, सुमित कुमार, डॉ० दीपिका चौहान एवं पायल रानी आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/azfi