
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) 12 दिसंबर को आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, मेरठ द्वारा आयोजित की गई अटल आइडियाथोन एंड स्टार्टअप कम इन्वेस्टर्स मीट में मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
विश्वविद्यालय के डॉ0 विशाल वशिष्ठ, सहायक प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, के मार्गदर्शन में अपने नवाचारी स्टार्ट-अप प्रोजेक्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन का प्रदर्शन किया और अपनी अद्भुत प्रतिभा व समर्पण का परिचय दिया।

इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 15 प्रतिष्ठित कॉलेजों के लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें केआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा भी शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के मोहम्मद साहिल बी.टेक. तृतीय वर्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, विशाल कुमार बी.टेक. तृतीय वर्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और याशिका वाही बी.टेक. प्रथम वर्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के समस्त विजताओं को आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, मेरठ द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. एनके सिंह, कुलपति डॉ. एम. जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति प्रो. योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ. जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष विकास त्यागी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों की रचनात्मकता और मेहनत को दर्शाती है, बल्कि नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के प्रति मोनाड विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करती है। इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभी शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी।



