
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ग्राम सिखेड़ा रोड पर बन रहे एक फार्म हाऊस में हुई ठेकेदार की मौत के मामले में शनिवार को मृतक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी से कड़ी कार्रवाई व निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि मेरे पिता के हत्यारों को कड़ी से से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

आपको बता दें कि ग्राम सिखेड़ा के असलम मलिक ने बताया कि उनका भाई अकबर मलिक ठेकेदारी का काम करते थे। नोएडा स्थित एक फार्म हाउस में भाई का ठेकेदारी पर काम चल रहा था। नोएडा के अमित शर्मा पर भाई का 35 लाख रुपये का बकाया था। काफी समय से भाई अपने रुपये की मांग कर रहे थे। भाई बुधवार को नोएडा रुपये लेने के लिए गए थे।

अमित शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई के साथ गाली गलौज कर अभद्रता की थी। जिसके कारण भाई अकबर परेशान चल रहे थे। गुरुवार की सुबह गांव सिखेड़ा स्थित फार्म हाउस पर भाई का शव पड़ा मिला था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता नहीं चला था। जिसके चलते बिसरा सुरक्षित कर लिया गया था।

अब इस मामले में शनिवार को मृतक का परिजन कोतवाली पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मामले में मृतक के भाई ने फार्म हाउस मालिक और उसके चार साथियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। तो वही कोतवाल प्रभारी ने कोतवाली में आये अन्य लोगों की समस्याओं को बजी सुना ओर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया।

