फ़ॉक्सलेन न्यूज़। जनपद मेरठ में एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया। नूर नगर पुलिया स्थित बीएस पैलेस में हुई इस प्रतियोगिता में शहर के 35 लोगों ने अपने अपने बकरे के साथ शिरकत की। जिसमें जावेद अंसारी के 170 किलोग्राम वजन वाला बकरा प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर साबिर गेट निवासी फूलों का 140 किलो का बकरा रहा। प्रतियोगिता विजेताओं को आयोजन कमेटी की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी वाले बकरों की एक प्रतियोगिता शहर में पहली बार कराई गई। जिसमें मेरठ के 35 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दानियल, मोनू, जावेद और नौशाद अंसारी ने कराया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य मकसद ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरों को पालने के लिए लोगों को प्रेरित करना था। मेरठ में प्रतियोगिता का प्रथम सीजन आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे सीजन में अगले साल दिल्ली एवं अन्य राज्यों को भी शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में 170 किलो वजन का बकरा प्रथम स्थान पर रहा। जो इस्लामाबाद निवासी जावेद अंसारी का था। दूसरे स्थान पर शाहपीर गेट निवासी फुल्लू का 140 किलोग्राम वजन का बकरा रहा। जावेद और फुल्लू को प्रतियोगिता आयोजन कमेटी की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/y218