
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल परिसर में रिश्तेदार चिकित्सक के यहां रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के छजलेट निवासी प्रिंसी राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के एक अस्पताल परिसर में रिश्तेदार चिकित्सक के आवास पर रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी। बताया जाता है कि तीन दिन पहले आए नीट के परीणाम में अंक कम होने के कारण उसका दाखिला नहीं हो पाया, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल रही थी।

इसी के चलते उसने रविवार की देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचायत भर लिया लेकिन परिजनों के मना करने पर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर अपने गाँव चले गए।
