रामपुर। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) 10 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची के साथ जो बीती, उसके आगे दरिंदगी और हैवानियत जैसे शब्द छोटे हैं। कुत्सित मानसिकता का परिचय देकर आरोपित ने उसके शरीर पर 17 स्थानों पर दांतों से बुरी तरह काटा। प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा। जलती सिगरेट भी डाल दी। चेहरे पर घूसे से वार कर लहूलुहान कर दिया।

मंगलवार की शाम से लापता बच्ची बुधवार की सुबह खेत में बेहोशी की हालत में मिली। बच्ची को निर्वस्त्र देखकर हर कोई सिहर उठा। उसके लहूलुहान कपड़े पास ही पड़े थे। रामपुर में हालत में सुधार न होने पर उसे मुरादाबाद लाया गया है। वहां से मेरठ रेफर कर दिया गया है। किसान की बच्ची मूक-बधिर और मानसिक कमजोर भी है।


पिता के अनुसार, बेटी अक्सर घर से चली जाती थी, लेकिन, देर शाम तक लौट आती थी। मंगलवार शाम छह बजे वह घर से निकली थी। देर रात तक नहीं लौटी तो चिंता हुई। उन्होंने गांव में उसे तलाशा। लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का एलान कराया। माना जा रहा है कि दरिंदे से बचने का उसने संघर्ष भी किया। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का जायजा लिया।

मिलक की चिकित्साधिकारी अंजू सिंह ने बताया कि बच्ची को दूसरे कपड़े पहनाकर अस्पताल लाया गया है। उसके शरीर पर निशान और मुंह पर हमले के निशान होने की भी पुष्टि हुई है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/um9c