
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सोमवार को आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सी.एम चौहान के नेतृत्व में साठा-चोरासी क्षेत्र के ठाकुर क्षत्रिय समाज से जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद व अपने-अपने क्षेत्र में माहिर गणमान्य लोगों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया के आवास पर पहुचंकर उनसे मुलाकात की।

प्रदेश प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सीएम चौहान ने बताया कि जब मनीष शिशोदिया जेल में थे तो उस दौरान साठा -चौरासी क्षेत्र में रहने वाले मुख्य-मुख्य लोगों की एक पंचायत हुई जिसमें निर्णय लिया गया था कि मनीष सिसोदिया को फर्जी झूठा मुकदमा बनाकर जेल में रखा गया है। इसे देखकर राजपूत समाज में बहुत रोष है और गांव-गांव जाकर एक बड़ी महापंचायत करके दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया था क्योंकि अब मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ चुके हैं तो सभी ने उनके दिल्ली आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। मनीष शिशोदिया की उर्जा देखकर सभी लोग बहुत प्रसन्न हुए और आपस में सहयोग का विश्वास जताया।

मीटिंग में देवेंद्र खटाना, किशन सिंह तोमर, बृजमोहन तोमर, सुरेश तोमर, मनोज तोमर, हिमांशु राणा, परमल तोमर, संजय गहलोत, कौशल राणा, ऋषिपाल तोमर, विभीषण तोमर, रामकुमार तोमर, प्रदीप सिसोदिया, देवेंद्र राणा, सुभाष तोमर, लकी चौहान, प्रदीप सोम, उमेश तोमर, अरुण तोमर, अश्विनी तोमर, मनोज राणा, चेतन गहलोत, सोम प्रकाश सहित सैकड़ों लोगो ने मुलाकात की।
