पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया अपने पैतृक गांव शाहपुर फगोता पहुँचे। उन्होंने गांव पहुँचकर अपने देवताओं व चामड़ माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों का तांता लगा रहा व सभी उनके हाल चाल जानने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे थे। पूर्व उप मुख्यमंत्री उपस्थित ग्रामीणों से बड़ी आत्मीयता से मिले।


शराब घोटाले के मामले में 17 माह बाद जेल से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व शिक्षा जगत में क्रांति लाने वाले मनीष शिशोदिया रविवार को अपने पैतृक गांव शाहपुर फगोता पहुँचे। इसकी जानकारी पहले से ही उनके पैतृक गांव व उनके आसपास के ग्रामीणों को थी। रविवार को भारी संख्या में ग्रामीण व अन्य क्षेत्रों के लोग उनके आवास पर दिन निकलते ही एकत्रित होने लगे। जैसे ही मनीष शिशोदिया अपने पैतृक गांव व आवास पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने मनीष शिशोदिया के जिंदाबाद के नारे शुरू लग कर दिए।

सब लोगो से मिलकर उन्होंने आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं दी और वह मंदिर पहंचे जहां उन्होंने अपने देवताओं व चामड़ माता की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह शिशोदिया, संजीव भारद्वाज, अभिषेक राणा, दीपक राणा, अरुण कुमार राणा, बाबा सोरन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/x2t8