
द्वेष भावना से भाजपा सरकार ने जेल में डाले रखा : सीएम चौहान
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मनीष शिशोदिया की जमानत मंजूर होने की खबर आप कार्यकर्ताओ को मिली तो उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनकी रिहाई को सत्य की जीत बताया।
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सीएम चौहान ने कहा कि 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया की रिहाई सत्य की जीत है क्योंकि एक फर्जी घोटाला जिसमें ना कोई बरामदगी ओर आज तक ना कोई सबूत, फिर भी मनीष सिसोदिया को एक राजनीतिक द्वेष भावना से भाजपा सरकार ने जेल में डाले रखा।

उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री के पद पर रहकर मनीष शिशोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। उन्होंने दिल्ली के बच्चों के हाथों की लकीर बदलने का काम किया।नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द हमारे बीच होंगे।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, विनोद सैनी, सुनील कुमार, बुद्ध प्रकाश, शकील अहमद, इमरान खान, फिरोज खान, समीम, रोबिन सिंह, चतर सिंह, कलुआ आदि उपस्थित रहे।
