
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शनिवार की रात ग्रामीण क्षेत्र मे पुरानी रंजिश के चलते अमित को एक के बाद एक दो गोली मारकर घायल करने के मामले में एक आरोपी मनीष ने सोमवार को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। घायल के भाई ने तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाखन निवासी मनजीत के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मनीष राणा से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार की रात को उसका भाई अमित मंदिर के पास खजूर के पेड़ के पास बैठा हुआ था। पुरानी रंजीश को लेकर मनीष और अनुज वहां पहुंचे और अमित के साथ गाली गलौज करने लगे थे।

अमित ने ज़ब गाली गलोच का विरोध किया तो आरोपियों ने एक के बाद एक फायर कर दी। जिसके बाद अमित के दाहिने हाथ की हथेली और दाहिने कंधे के पीछे पीठ पर दो गोली लगने से वह गंभीर रूप से वह घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगो को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस दबाव के चलते मुख्य आरोपी मनीष ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है और दूसरे आरोपी अनुज की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

